गांगीथला में श्मशान घाट का रास्ता अतिक्रमण से बंद, शव रखकर ग्रामीणों का प्रदर्शन

जहाजपुर।
हनुमान नगर क्षेत्र के गांगीथला गांव में श्मशान घाट का रास्ता अतिक्रमण कर बंद किए जाने का मामला सामने आया है। दुर्गा लाल प्रजापत के निधन के बाद उनके शव को दाह संस्कार के लिए श्मशान घाट ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में लोहे का गेट लगा होने के कारण मार्ग अवरुद्ध मिला। अतिक्रमण करने वाले व्यक्ति ने गेट खोलने से इनकार कर दिया।
इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सहित अर्थी को रास्ते पर रखकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही जहाजपुर तहसीलदार रवि मीना और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे। प्रशासन ने हस्तक्षेप करते हुए श्मशान घाट का रास्ता खुलवाया, जिसके बाद ही दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो सकी।
घटना के बाद गांव में भारी नाराजगी देखी गई। ग्रामीणों ने मांग की कि श्मशान घाट के रास्ते पर किए गए अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटाया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की स्थिति दोबारा उत्पन्न न हो।
