ढिकोला के शिव का नाम न्यूयॉर्क की हिस्ट्री बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज

शाहपुरा तहसील से 15 की.मी. दूर ढिकोला गाँव में 14 / 1 / 2026 मकरसंक्रांति त्योहार के दिन शिव माली ने ऐसी पतंग उड़ाई जिसे लोग देखते रह गये पूरे राजस्थान में ऐसा कभी नहीं हुआ और ना कभी देखा शिव ने कोई एक पतंग नहीं बल्कि एक धागे से 30 पतंग एक साथ उड़ाई गाँव के आसमान में सिर्फ़ वही नज़र आरी थी यह पतंग को बनाने में 1 दिन पूरा लगा पतंग का वजन 340 ग्राम है ओर लंबाई 1 किलो मीटर तक थी जिसकी भी नज़र 30 पतंग पर गई देखते रह गए एक पतंग उड़ाने में भी समस्या आती है और शिव ने 30 पतंग उड़ाई एक साथ ढिकोला गाँव के डूँगरी चौराहा रोड पे खेल मैदान से पतंग उड़ाई गई शिव हर साल संक्रांति पे कुछ नया करने का सोचते है पहले भी इंदौर में कई बार 5 , 10 , 15 , 20 पतंग एक साथ उड़ा चुके है 26 जनवरी 15 अगस्त पर भी पतंग के द्वारा आसमान में सबसे ऊचा तिरंगा फ़हराते है दिन में हर कोई पतंग उड़ा लेता है शिव ने नाइट में लाइट वाली पतंग भी उड़ाई है पतंग के माध्यम से आसमान में सबसे ऊँचा भगवा राम ध्वज भी फहराया था ऐसे कई सारे बड़े बड़े काम किए है पतंग के द्वारा ओर इस बार तो ढिकोला गाँव में 30 पतंग से इतिहास रच दिया हिस्ट्री बुक ऑफ़ रिकॉर्ड न्यू यॉर्क USA में शिव ने अपना और माली समाज का अपने गाँव ढिकोला का नाम दर्ज कर नाम रोशन कर दिया पतंग उड़ाने के साथ साथ अपने गाँव के नाम को भी खूब उचाई तक ले गये इंदौर में पेंटिंग आर्टिस्ट टीम के साथ मिलकर शिव पहले भी विश्व की सबसे बड़ी बड़ी पेंटिंग बनाकर 5 वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्ड बना चुके है शिव की मद्द के लिए सतीश गुर्जर शिव सुथार महेश कुमार पटवारी देवेंद्र चौबे जयराम माली सुरेश पराशर राहुल तिवारी किशन चौबे सुरेश भाट रीषि तिवारी केशव पराशर किशन तेली आदि गाँव के रहवासियो ने साथ दिया
