प्रसूता के साथ आया युवक फिमेल वार्ड में घुसे, टोका तो चिकित्सा कर्मियों से उलझे, शिकायत पर पहुंची पुलिस।


पारोली(बबलू पराशर) । स्थानीय सामुदायिक चिकित्सालय में स्थित फिमेल वार्ड में डिलीवरी के बाद प्रसूता से मिलने के मामले को लेकर चिकित्सा कर्मियों और परिचितों के बीच आपसी बहस और हंगामा हो गया।

मौके की स्थिति को देखते हुए चिकित्सालय प्रभारी ने स्थानीय थाना पुलिस में सूचना दी इस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक और परिचितों को समझा कर मामला शांत करवाया ।

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्र मोहन गुप्ता ने बताया कि

बागुदार गांव से आयी प्रसूता के साथ डिलीवरी के बाद पुरुष परिजन और परिचित फीमेल वार्ड में इकट्ठे होकर बैठे हुए थे।

मेल नर्स शांतिलाल मीणा ने उनको एक साथ फीमेल वार्ड में नहीं बैठते के बारे में बताया तो वह बौखला उठे और यह कहते हुए हंगामा करने लगे कि हमें प्रसूता से मिलने ही नहीं दिया जा रहा है।

युवक के साथ पहुंचे अन्य परिचित चिकित्सार्मियों के साथ अभद्रता करने से नहीं चूके।

गुरुवार दोपहर को 2:00 बजे हुई घटना और हंगामे के बाद चिकित्साकर्मियों की शिकायत पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

तथा मौके पर मौजूद परिजनों को समझाइश कर मामला शांत करवाया।

चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर चंद्र मोहन गुप्ता ने बताया कि नवजात और प्रसूता को शुरुआती दौर में संक्रमण से बचाने के लिए विशेष सावधानी की जरूरत होती है।

इस दरमियान पुरुष लोगों को एक साथ अनावश्यक फीमेल वार्ड में घुसने की इजाजत नहीं होती है। एक महिला के साथ एक महिला को ही रहना होता है

यह सब जच्चा और बच्चा की सुरक्षा के लिए किया जाता है।

लोगों को इस हेतु जागरूक रहकर आगे आना होगा तभी अस्पताल की व्यवस्थाएं माकूल हो पाएगी।

Next Story