तीन दिवसीय जांच शिविर का हुआ शुभारंभ

शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार विश्व स्तरीय थायरोकेयर लैब मुम्बई द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ भीलवाड़ा पूर्व जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश लक्षकार, धनेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष विनोद कुमार लक्षकार, लक्षकार युवा मंडल अध्यक्ष कन्हैया लक्षकार के मुख्य अतिथि में हुआ।जानकारी देते हुए डॉ. राजेंद्र कुमार केकड़ी ने बताया की थायरोकेयर लैब मुंबई जोकि विश्व स्तरीय चिकित्सा सेवाओं के लिए जानी जाती है, के सहयोग से संपूर्ण शारीरिक स्वास्थ्य जांच शिविर का शुभारंभ शाहपुरा में किया गया है। यह शिविर भाणा गणेश जी मंदिर के सामने स्थित स्थल पर लक्षकार समाज के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। जांचे प्रातः 7 से 11 तक होगी। 1 अगस्त से 3 अगस्त तक चलने वाले इस तीन दिन दिवसीय शिविर में आमजनो की विभिन्न बीमारियों की प्राथमिक जांच की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है, जिससे समय रहते रोगों की पहचान कर उपचार संभव हो सकेगाआयोजनकर्ताओं ने अधिक से अधिक नागरिकों से लाभ उठाने की अपील की है।