बनास नदी में नाव पलटने से तीन युवक लापता

जहाजपुर . अजमेर जिले के सावर थाना क्षेत्र में नापाखेडा गांव में बनास नदी में नहाने के लिए गये तीन युवकों के लापता हो जाने की घटना सामने आई हैं।
पुलिस ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब एक बजे नापाखेडा गांव के रहने वाले पांच युवक नाव में बैठकर वहां से बह रही बनास नदी में नहाने के लिए गए इसी दौरान पांचों युवक नदी में बह गये। इनमें से दो युवक तैरकर बाहर आ गये लेकिन तीन युवक लापता हो गए जिनका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।तैरकर बाहर निकले प्रवीण मीणा ने बताया कि वह चार अन्य दोस्तों संदीप मीणा (30), कालूराम मीणा (16), राजवीर मीणा (30) और सांवरा मीणा निवासी नापाखेड़ा के साथ यहां पहुंचा था। वे नाव में बैठे हुए थे। जैसे ही नाव किनारे से कुछ दूर पहुंची, अचानक संतुलन बिगड़ने से पलट गई। इससे सभी पानी में डूब गए। मैं और सांवरा मीणा तैरकर बाहर निकल आए, जबकि तीन अन्य दोस्त नहीं मिले।
इसके बाद गांव में पहुंचकर ग्रामीणों को हादसे की जानकारी दी, जिसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलने पर सावर थानाधिकारी बनवारी लाल मीणा भी पहुंचे। पुलिस ने बताया कि संदीप गांव में ही ई-मित्र चलाता है। राजवीर मीणा जयपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता है। कालूराम मीणा, प्रवीण मीणा और सांवरा मीणा किसान है।