मृत महिला के शव से गहने चुराने वाले दो भाई गिरफ्तार, डेढ़ लाख से अधिक के जेवर बरामद

मृत महिला के शव से गहने चुराने वाले दो भाई गिरफ्तार, डेढ़ लाख से अधिक के जेवर बरामद
X


भीलवाड़ा। जिले की हनुमान नगर थाना पुलिस ने मृत महिला के शरीर से गहने चोरी करने के मामले में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये के सोने के जेवर भी बरामद किए हैं।

हनुमान नगर थाना प्रभारी गणेश मीणा ने बताया कि 12 दिसंबर को तस्वारिया निवासी शैतान गुर्जर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में बताया गया कि 11 दिसंबर को दोपहर करीब तीन बजे उनकी बड़ी सास गीता देवी निवासी जहाजपुर का सड़क हादसा हो गया था। इलाज के लिए परिजन उन्हें देवली लेकर पहुंचे थे, जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।

परिजनों के अनुसार, मृत्यु के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के दौरान दो युवक मनीष और अजीत ने मदद करने का नाटक किया। उन्होंने शव को संभालने में सहयोग करने की आड़ में गीता देवी के गले से सोने के दो छोटे बिस्किट, एक छोटा मांदलिया और सोने के मोती सहित अन्य गहने चुरा लिए। उस समय परिजन घबराए हुए थे, जिसका फायदा उठाकर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत प्रकरण दर्ज कर विशेष टीम का गठन किया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए जेवरात बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत करीब एक लाख सत्तर हजार रुपये बताई गई है।

पुलिस दोनों भाइयों से गहन पूछताछ कर रही है। आशंका है कि पूछताछ में चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है।

पुलिस ने इस मामले में मनीष उम्र 25 वर्ष और अजीत उम्र 21 वर्ष, दोनों पिता रामराज जाट, निवासी पंडेर को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की गिरफ्तारी में हनुमान नगर थाना प्रभारी गणेश मीणा, एएसआई दुर्गा लाल, कॉन्स्टेबल मुखराम, पवन और सतीश की अहम भूमिका रही।

Next Story