चमनपुरा में अनोखी पहल: नव दम्पति को डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट

शाहपुरा। शाहपुरा के पूर्व एससी मोर्चा नगर महामंत्री एवं पूर्व युवा मोर्चा नगर मंत्री राजेन्द्र खटीक ने बनेड़ा क्षेत्र के चमनपुरा गाँव में भाजपा के पूर्व प्रधान राजमल खींची के पुत्र के विवाह समारोह में पहुँचकर एक विशेष पहल की। उन्होंने नव दम्पति को डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर भेंट कर शिक्षा और प्रेरणा का संदेश दिया।
राजेन्द्र खटीक ने नवविवाहित दम्पति को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के जीवन, उनके संघर्ष और शिक्षा के प्रति उनके संदेशों के बारे में विस्तार से बताया। साथ ही दम्पति को अपने वैवाहिक जीवन को सुखमय बनाने तथा जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित कर उसकी ओर सतत प्रयासरत रहने की सलाह दी। उनका कहना था कि नव दाम्पत्य जीवन को सही दिशा देने के लिए लक्ष्य का होना अत्यंत आवश्यक है।
पार्षद राजेश सोलंकी और जनसेवक ने भी नवदम्पति को आशीर्वाद देते हुए कहा कि वैवाहिक जीवन एक नए संघर्ष और नए अनुभवों की शुरुआत होता है। उन्होंने सलाह दी कि जीवन में आने वाली चुनौतियों से घबराना नहीं चाहिए और धैर्य रखते हुए हर परिस्थिति का सामना करना चाहिए।
समारोह के अंत में उपस्थित जनों ने नव दम्पति को शुभकामनाएँ दीं और बाबा साहब अंबेडकर के विचारों पर चलने की प्रेरणा दी।
