विद्या भारती चितौड़ प्रांत का संस्कृति महोत्सव शाहपुरा में सम्पन्न

विद्या भारती चितौड़ प्रांत का संस्कृति महोत्सव शाहपुरा में सम्पन्न
X


शाहपुरा (भीलवाड़ा)। स्थानीय आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय, गांधीपुरी में विद्या भारती चितौड़ प्रांत का तीन दिवसीय संस्कृति महोत्सव 26 से 28 सितम्बर तक उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। महोत्सव में चितौड़ प्रांत के 11 जिलों से 339 छात्र-छात्राओं व 43 आचार्य-दीदीयों ने भाग लिया।

महोत्सव के दौरान प्रश्न मंच, कथा कथन, तत्कालिक भाषण, मूर्तिकला, लोकनृत्य, आचार्य पत्र वाचन, कविता पाठ, सुगम संगीत व अन्त्याक्षरी सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन शिशु, बाल, किशोर एवं तरूण वर्गों में हुआ।

27 सितम्बर की रात्रि को भव्य सांस्कृतिक संध्या आयोजित हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिवप्रसाद, मंत्री, विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान उपस्थित रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि ओमप्रकाश विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शाहपुरा एवं नवीन कुमार झा, प्रांत निरीक्षक रहे। संचालन पूनमचंद राठौर, प्रांत संस्कार केन्द्र प्रमुख एवं कला पर्व प्रमुख ने किया।

समापन समारोह में विजेताओं को स्मृति चिन्ह और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

प्रतियोगिता परिणाम

संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच : सभी वर्गों में बारां जिला प्रथम

कथा कथन : शिशु एवं बाल वर्ग में बारां प्रथम

आषुभाषण : किशोर वर्ग में भीलवाड़ा, तरुण वर्ग में अजमेर प्रथम

मूर्तिकला : बाल वर्ग में अजमेर, किशोर वर्ग में झालावाड़ प्रथम

लोकनृत्य : बारां प्रथम

कविता पाठ : बाल वर्ग में बारां, किशोर वर्ग में झालावाड़ प्रथम

सुगम संगीत : बाल वर्ग में अजमेर, किशोर वर्ग में झालावाड़ प्रथम

अन्त्याक्षरी : बाल वर्ग में बारां, किशोर वर्ग में झालावाड़ प्रथम

महोत्सव का प्रतिवेदन कैलाश चन्द्र शर्मा, प्रांत प्रमुख, संस्कृति बोध परियोजना ने प्रस्तुत किया।

Next Story