किशनपुरा के ग्रामीणों ने सरपंच को ज्ञापन दिया , नरेगा में धांधली का लगाया आरोप

किशनपुरा के ग्रामीणों ने सरपंच को ज्ञापन दिया , नरेगा में धांधली का लगाया आरोप
X

शक्करगढ़ | बरोदा पंचायत के किशनपुरा गांव के लोगो ने नरेगा में मिस्टोल जारी होने के बाद हाजरी नही भरने को लेके एक युवक पर धांधली का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की ग्रामीणों ने बताया कि गांव के युवक प्रकाश मेघवंशी की नरेगा ऑफिस जहाजपुर में जान पहचान हे इसी का फायदा उठाकर मेट पूजा कुमारी गुर्जर की नरेगा मेट आईडी को डिलीट करा दिया जिससे अब हाजरी भरने में समस्या आ रही हे ग्राम पंचायत ने मिस्टोल पूजा गुर्जर को दिया जब वह नरेगा साइड में हाजरी भरने पहुंची तो आईडी बंद बताई जांच पड़ताल की तो इसी साइड पर रोशन देवी मेघवंशी की आईडी मैप हुई मिली जिससे ग्रामीणों में भारी रोष हे नरेगा श्रमिक ग्राम पंचायत पहुंचे और गांव के ही युवक प्रकाश मेघवंशी पर आरोप लगाया कि प्रकाश गांव की अन्य महिलाओं की मेट आईडी बनाकर क्षर्मिको पर रोप जाड़ता हे जिससे श्रमिको ने ग्राम पंचायत में पहुंच कर मिस्टोल पूजा गुर्जर को दिलाने मांग की जबकि अभी आईडी रोशन देवी की ही चल रही हे ग्रामीणों ने आरोप लगाया की पंचायत समिति के कुछ कर्मचारियों से प्रकाश की मिलीभगत हे जिससे वह हर किसी की मेट आईडी बनवा सकता हे

इनका कहना हे

सरपंच प्रतिनिधि कल्याण मल मेघवंशी ने बताया कि ग्रामीणों की समस्या का निराकरण किया जाएगा शनिवार को हाजरी नही भरी गई मिस्टोल पूजा देवी गुर्जर को दिया गया जबकि प्रकाश बलाई ने पंचायत समिति से रोशन देवी की आईडी मैप करा रखी जो गलत हे मेट रोशन देवी को ब्लैक लिस्ट कराया जाएगा एवम नरेगा साइड सुचारू रूप से चालू कराई जाएगी

Next Story