माल का खेड़ा के ग्रामीण गन्दा पानी पीने को मजबूरः पानी में आ रहे कीड़े, लोगों में आक्रोश, बीमारियां फैलने की आशंका

माल का खेड़ा के ग्रामीण गन्दा पानी पीने को मजबूरः पानी में आ रहे कीड़े, लोगों में आक्रोश, बीमारियां फैलने की आशंका
X

शक्करगढ़ सांवरिया | ग्राम पंचायत बेई के माल का खेड़ा गांव में चंबल पेयजल योजना के अधिकारियों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते ग्रामीणों को वितरण किए जाने वाले पानी की टंकी की नियमित रूप से सफाई नहीं की जा रही है। जिससे टंकी में गंदगी एवं पानी में कीड़े निकल रहे हैं करीबन एक सप्ताह से ग्रामीण गंदा पानी पीने को मजबूर हे जिससे आमजन में भारी आक्रोश है।

सामाजिक कार्यकर्ता ब्रह्मा लाल गुर्जर ने बताया कि पेयजल में गंदा पानी की आपूर्ती होने से गांव में भयंकर बिमारी फैलने का अनदेशा बना हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को अवगत करवाया गया है, फिर भी ग्रामीणों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त पानी की टंकी की सफाई नही होन एवं अतिशीघ्र ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान प्रशासन द्वारा नहीं किया गया तो जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा इस दौरान रमेश रैगर कमलेश मीना ,सत्यनारायण मीना , सहित ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों से टंकी की सफाई एवम नियमित पानी देने की मांग की

Next Story