लसाड़िया पंचायत के मीणा की कोटड़ी के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन

लसाड़िया पंचायत के मीणा की कोटड़ी के ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन
X


शाहपुरा राजेन्द्र खटीक।

शाहपुरा-लसाड़िया पंचायत के मीणा की कोटड़ी गांव के ग्रामीणों ने पुलिया निर्माण एवं सड़क सुविधा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम साहब को सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि आज़ादी के 78 वर्ष बाद भी उनका गांव सीधे तौर पर बचखेड़ा–लसाड़िया मार्ग से नहीं जुड़ पाया है। जिस कारण आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि बरसात के दिनों में हालात और अधिक गंभीर हो जाते हैं तथा पुलिया निर्माण नहीं होने से बच्चों की पढ़ाई, किसानों की आवाजाही और आमजन की दैनिक ज़िंदगी प्रभावित होती है।

ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों का नेतृत्व राम सिंह मीणा ने किया। इस अवसर पर उपस्थित ग्रामीणों में मिश्रीलाल मीणा, महावीर प्रसाद मीणा, पप्पू सिंह राणावत, तेज सिंह राणावत, गणराज सिंह राणावत, नोरत बैरवा, अनिल कुमार बेरवा, देवीलाल भील, कैलाश चंद्र मीणा (वार्ड मेंबर), गोपाल लाल मीणा, नंदलाल मीणा, जगदीश मीणा, राजेश मीणा, देवराज मीणा, राकेश कुमार बेरवा, शंकर लाल मीणा, रामगोपाल मीणा, समंदर मीणा, धनराज मीणा, सुरेश बेरवा, मानसिंह मीणा, फूलचंद मीणा, देवराज बलाई, बंटी मीणा, रामदेव बेरवा, मिश्रीलाल बेरवा, मुकेश कुमार बेरवा, लकी मीणा, लक्ष्मण मीणा, रामस्वरूप वैष्णव, पवन वैष्णव, चीनू मीणा, हेमराज भील, रतन भील, राकेश बैरवा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र ही पुलिया निर्माण एवं सड़क सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है।

Next Story