तहनाल गेट स्थित नवनिर्मित लाल घाट तालाब लबालब भरने पर वार्डवासियों ने किया पारंपरिक स्वागत

राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! शाहपुरा।शहर के तहनाल गेट क्षेत्र में स्थित नवनिर्मित लाल घाट तालाब के पूर्णत: भर जाने पर क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। वार्डवासियों ने तालाब के लबालब भरने की खुशी में साफा बांधकर और मालाएं पहनाकर घाट का पारंपरिक रूप से स्वागत किया।
इस अवसर पर वार्ड पार्षद स्वराज सिंह, नगर भाजपा उपाध्यक्ष प्रमोद छिपा, भाजपा नेता दिलीप गुर्जर, हेमू गुर्जर, जयप्रकाश रेगर, संदीप गुर्जर, प्रतीक देव गुर्जर, अटल रेगर, शक्ति सिंह यादव, राजवीर गुर्जर, शंकर बैरवा, शंकर रेगर, जगदीश, निखिल गुर्जर, किशन सिंह, जय प्रकाश रेगर सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।सामूहिक प्रयासों की हुई सराहना:लाल घाट तालाब का नवनिर्माण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नगर परिषद के समन्वय से पूरा हुआ था। अब पहली बार मानसून में तालाब पूरी तरह से भर जाने पर यह स्थल एक बार फिर जीवंत हो उठा है। स्थानीय लोगों ने इसे क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि बताया और इसे जल संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम कहा।
आभार और संकल्प:
घाट पर मौजूद लोगों ने तालाब की सफाई, सौंदर्यीकरण और नियमित देखभाल का संकल्प भी लिया।साथ ही भविष्य में ऐसे और जल स्त्रोतों के संरक्षण के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही।