शाहपुरा असावा कॉलोनी में भरा पानी, स्थानीय लोगों को हो रही परेशानी वार्ड नंबर 13 का मामला

X
राजेन्द्र खटीक शाहपुरा! शाहपुरा।असावा कॉलोनी स्थित नहर के पास खाली पड़े प्लॉट में भारी मात्रा में पानी भर जाने से आसपास के घरों में पानी घुसने लगा है, जिससे स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या वार्ड नंबर 13 क्षेत्र में उत्पन्न हुई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि इस संबंध में पार्षद को सूचना देने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका। नागरिकों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते जल निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, जिस कारण घरों में पानी घुस गया है और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।निवासियों की मांग है कि नगर परिषद तत्काल खाली प्लॉट से पानी की निकासी की व्यवस्था करे, ताकि स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सके और आगे किसी बड़ी समस्या से बचा जा सके।
Tags
Next Story