लगातार बारिश से अरवड़ बांध का जलस्तर बढ़ा

लगातार बारिश से अरवड़ बांध का जलस्तर बढ़ा
X

शाहपुरा (किशन वैष्णव )लगातार हो रही झमाझम बारिश से मानसी नदी पर बने 24 फीट भराव क्षमता वाले अरवड़ बांध में पानी की आवक बनी हुई है। नदी से हो रही तेज़ आवक के चलते बांध का गेज बढ़कर इस समय सवा उन्नीस फीट तक पहुँच चुका है।पर्याप्त जलभराव से क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। किसानों का कहना है कि इस बार अच्छी बारिश होने से खरीफ की फसल को सीधा फायदा मिलेगा और रबी की फसल के लिए भी सिंचाई की पर्याप्त सुविधा रहेगी।

ग्रामीणों ने बताया कि अरवड़ बांध का भरना पूरे इलाके के लिए जीवनरेखा साबित होता है। बीते कुछ वर्षों से समय पर बारिश न होने के कारण बांध अधूरा रह जाता था, लेकिन इस बार जलस्तर तेजी से बढ़ने से ग्रामीणों की उम्मीदें परवान चढ़ी हैं।जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल बांध में लगभग पाँच फीट की अतिरिक्त क्षमता और शेष है। स्थिति सामान्य है।

Tags

Next Story