ईटमारिया में विजयादशमी पर बालाजी मंदिर में शस्त्र पूजन

X
By - vijay |2 Oct 2025 11:39 PM IST
शाहपुरा- ग्राम पंचायत ईटमारिया पर आज विजयदशमी के शुभ अवसर पर हिंदू जागरण मंच ईटमारिया द्वारा मंशापूर्ण बालाजी मंदिर तस्वारिया खुर्द पर शस्त्र पूजन किया गया। हिंदू जागरण मंच के तहसील संयोजक मोहन ने हिंदू धर्म में शस्त्रों का महत्व बताया।
इस अवसर पर ईटमारिया संयोजक शिवराज गाडरी बताया कि शस्त्र से ही शास्त्र की रक्षा होगी आज ही के दिन असत्य पर सत्य की विजय हुई थी इस अवसर पर गुरुदेव श्रवणपुरी महाराज सोनू सांवर, रामलाल , सुरेश. हरिराम , अनिल , देवकिशन आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Next Story
