राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे- जोशी

X
शाहपुरा भैरू लाल लक्षकार |कोझिकोड(केरल) में नेशनल मास्टर क्लासिक पावरलिफ्टिंग कम्पटीशन के लिए शाहपुरा निवासी विनोद जोशी का चयन हुआ ।दी बॉलर्स जिम निर्देशक अंकित कसेरा ने बताया की अब यह 74 कि.ग्रा. भार मास्टर कैटेगरी में 2 अगस्त से 7 अगस्त तक कोझिकोड में होने वाली राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेगे, 53 वर्ष की उम्र में राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होना युवा खिलाड़ियो के लिए आदर्श का विषय है।
Tags
Next Story