हवाओं ने फसलों को पहुंचाया नुकसान

X
By - vijay |7 March 2025 8:26 PM IST
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में चली हवा से खेतो में बुआई की गई, फसलें आड़ी तिरछी पड़ गई, फसलों के आड़ी पड़ने से अन्नदाता को नुकसान की आशंका। किसानों ने बताया कि गांव के कई खेतों में खड़ी फसलों को जगह-जगह हवा चलने से गेंहू की फसल सहित अन्य फसल आड़ी तिरछी पड़ गई, फसलें आड़ी तिरछी पड़ने से दाना कम पकेगा, क्यों कि आड़ी पड़ी फसल पर सूर्य की रोशनी नही पड़ने से प्रकाश संश्लेषण कम होगा,जिससे पौधा बालियों सहित अन्य फलों को पका नही पाने से अनाज के छोटे छोटे दाने रह जाने से उत्पादन प्रभावित होगा।
Next Story
