शौच के लिए गई महिला की नाडी में डूबने से हुई मौत
शक्करगढ़
थाना क्षेत्र के ऊर्ना गांव में बुधवार सुबह एक महिला की पानी डूबने से मौत हो गई परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकलवाया एवम पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया एएसआई शिवराज जाट ने बताया कि उरना निवासी घीसूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि उसकी मां मोडी देवी गुर्जर सुबह 4 बजे के आस पास शौच के लिए गई जो सवेरा होने तक वापिस घर नही पहुंची आस पास तलाश करने पर पास ही नाडी में डूबने से उसकी मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया एवम अनुसंधान जारी हे
Next Story