शौच के लिए गई महिला की नाडी में डूबने से हुई मौत

By - vijay |15 Jan 2025 3:11 PM IST
शक्करगढ़
थाना क्षेत्र के ऊर्ना गांव में बुधवार सुबह एक महिला की पानी डूबने से मौत हो गई परिजनों ने पुलिस को सूचना दी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पानी से बाहर निकलवाया एवम पोस्ट मार्टम करा शव परिजनों को सुपुर्द किया एएसआई शिवराज जाट ने बताया कि उरना निवासी घीसूलाल गुर्जर ने रिपोर्ट दी जिसमे बताया कि उसकी मां मोडी देवी गुर्जर सुबह 4 बजे के आस पास शौच के लिए गई जो सवेरा होने तक वापिस घर नही पहुंची आस पास तलाश करने पर पास ही नाडी में डूबने से उसकी मौत हो गई पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया एवम अनुसंधान जारी हे
Next Story
