शाहपुरा में महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव

शाहपुरा में महिला मंडल ने मनाया फागोत्सव
X

शाहपुरा (किशन वैष्णव) रंग मत डारे रे सांवरिया मारो गुजर मारे रे, आज बिरज में होली रे रसिया, राधा संग होली नंदलाल खेलते, रंग बरसे भीगे चुनरवाली जैसे गीतों की गूंज पर शिक्षक कॉलोनी महिला मंडल ने ठाकुर बाबा बगीची में फूलों के साथ मनाया फागोत्सव । कार्यक्रम की संयोजिका पूजा अजमेरा ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महिला मंडल ने प्राकृतिक फूलों के साथ धूमधाम से फागोत्सव मनाया जिसमें महिला मंडल की सदस्या पूजा अजमेरा, रितु धाभाई, वैशाली पोरवाल, पूनम चेचानी, डिंपल चेचानी, पूनम धुपड़, संतोष, उर्मिला सिसोदिया, लाड़ धाभाई, रेनू शर्मा, नीतू सिंह आदि उपस्थित रही ।

Tags

Next Story