प्रशिक्षण का लाभ उठाएं अनुसूचित जाति वर्ग के युवा- महाप्रबंधक
शाहपुरा। चर्म (लेदर गुड्स) प्रशिक्षण योजना अंतर्गत शाहपुरा मे अनुसूचित जाति वर्ग के 20 प्रशिक्षणार्थियों एवं एक रिजर्व का चयन कर प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। महाप्रबंधक कमलेश कुमार मीना जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र की अध्यक्षता में आयोजित प्रशिक्षण में चमड़े के विभिन्न आइटम बेग, पर्स, बेल्ट, मोबाइल कवर व अन्य उपयोगी वस्तुएँ बनाने का दो माह हेतु प्रशिक्षण चलाया जाएगा। जिसमें योजनानुसार प्रशिक्षणार्थियों को प्रति माह 500/- रूपये का स्टाइपेंड एवं एक हज़ार रुपये तक के टूलकिट एवं प्रशिक्षण समाप्ति पश्चात प्रमाण पत्र का वितरण किया जाएगा।
इसके साथ ही उपस्थित सभी व्यक्तियों को जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र द्वारा संचालित राज्य सरकार की अन्य महत्वाकांक्षी ऋण योजनाएं जैसे डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजस्थान दलित आदिवासी योजना जिसमें SC/ST वर्ग के व्यक्तियों को योजना अनुसार लिए गए ऋण पर मिलने वाले मार्जिन मनी अनुदान,ब्याज अनुदान एवं अन्य लाभों के बारे में जानकारी प्रदान की गई तथा अन्य योजनाएं प्रधानमंत्री रोज़गार सृजन कार्यक्रम, आर्टीजन कार्ड, बुनकर कार्ड, एकीकृत बाज़ार सहायता योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई । उक्त कार्यक्रम में मौक़े पर जिला उद्योग एवं वाणिज्य अधिकारी चरणदास बैरवा,कनिष्ठ सहायक पवन वर्मा,चयनित मास्टर क्राफ्ट्समैन श्यामलाल सोंकरिया, चयनित सहायक दिलीप निर्वाण, चयनित प्रशिक्षणार्थी एवं अन्य आवेदक उपस्थित रहे।