नशा मुक्ति - एक संकल्प, एक अभियान” के साथ युवाओं ने बुलंद किया स्वर

नशा मुक्ति - एक संकल्प, एक अभियान” के साथ युवाओं ने बुलंद किया स्वर
X

जहाजपुर (मोहम्मद आज़ाद नेब) क्षेत्र में बढ़ते नशे के खिलाफ जनजागरण के उद्देश्य से "नशा मुक्त जहाजपुर अभियान" के तहत आगामी 26 जुलाई को उपखंड मुख्यालय पर एक ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस अभियान का उद्देश्य समाज को नशे की घातक चपेट से बाहर निकालना और विशेषकर युवा वर्ग को अपराध व आत्मविनाश के रास्ते से रोकना है।

अभियान के संयोजक रामजस मीणा ने बताया कि आज नशा हमारे समाज के लिए एक गंभीर संकट बन चुका है। ड्रग्स, हेरोइन, गांजा, अफीम जैसी मादक वस्तुएं क्षेत्र में तेजी से पैर पसार रही हैं, जिससे युवा पीढ़ी शारीरिक, मानसिक और सामाजिक रूप से कमजोर होती जा रही है। नशे की लत के चलते चोरी, अपराध और अन्य गैरकानूनी गतिविधियों में लिप्तता भी बढ़ रही है।

इस स्थिति को देखते हुए अब समय आ गया है कि समाज एकजुट होकर नशा विरोधी अभियान में सक्रिय भूमिका निभाए। "नशा मुक्त जहाजपुर अभियान" इसी दिशा में एक सशक्त पहल है, जिसका मुख्य उद्देश्य क्षेत्र को इस बुराई से मुक्त कराना है।

अभियान के अंतर्गत नागरिकों से यह अपील की जा रही है कि नशा करने वालों को समझाएं व सही मार्ग पर लाएं, नशा बेचने वालों या ऐसी गतिविधियों की जानकारी प्रशासन को दें, स्कूलों, कॉलेजों और मोहल्लों में नशा विरोधी जागरूकता फैलाएं,

युवाओं को खेल, शिक्षा और रोजगार की दिशा में प्रेरित करें।

यदि समाज आज इस दिशा में गंभीर प्रयास नहीं करता, तो आने वाला कल और भी भयावह हो सकता है। इसलिए “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो” के संदेश के साथ सभी नागरिकों से 26 जुलाई को अभियान में जुड़ने और ज्ञापन सौंपने की अपील की गई है।

Tags

Next Story