सतरंगी सप्ताह में शपथ के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

सतरंगी सप्ताह में शपथ के साथ ही मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) लोकसभा आम चुनाव 2024 की स्वीप गतिविधियो के अन्तर्गत सतरंगी सप्ताह में बनेड़ा पंचायत समिति कार्यालय परिसर में समस्त स्टाफ को मतदान करने संबंधी शपथ दिलाई गई तथा पंचायत समिति बनेड़ा स्टाफ द्वारा पंचायत समिति कार्यालय से नये बस स्टेण्ड तक मतदाता जागरूगकता रेली निकाली गई। इस अवसर पर स्वीप नोडल अधिकारी तथा विकास अधिकारी पंचायत समिति बनेड़ा समेत समस्त स्टाफ उपस्थित था।

पर्यवेक्षक धर्मपाल परसोया (विकास अधिकारी, बनेड़ा) ने बताया कि 26 अप्रैल को क्षेत्र वासियों को मतदान के लिए प्रेरित करने हेतु उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास के निर्देशन में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ ।

Next Story