बनेड़ा में पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव का हुआ शुभारंभ
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) श्री घाटी के बालाजी मंदिर विकास ट्रस्ट, बनेड़ा के तत्वावधान में पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को मंदिर परिसर में रामायण पाठ के साथ हुआ।
श्री घाटी के बालाजी मंदिर विकास ट्रस्ट के संरक्षक महन्त देवादास महाराज के आदेश पर अध्यक्ष राजेश माली ने बताया कि पांच दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव 19 से 23 अप्रैल तक होगा। महोत्सव का शुभारंभ 19 अप्रैल को प्रातः 9.15 बजे अखण्ड रामायण पाठ के साथ हुआ। सायं 6.15 बजे प्रसाद वितरण किया। महोत्सव के दूसरे दिन 20 अप्रैल शनिवार रात 8.15 बजे से साकेत रामायण मंडल ( नवल भारद्वाज) एण्ड पार्टी द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का प्रस्तुति दी जाएगी। वहीं तीसरे दिन 21 अप्रैल रविवार को रात 8.15 बजे से अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। इसमें डॉ. कैलाश मंडेला, बाबू बंजारा, अशोक चारण, श्याम सुंदर अकिंचन, डॉ. लोकेश जडिया, दीपशिखा रावल सहित अन्य कवियों द्वारा अपनी काव्य रचनाओं की प्रस्तुतियां दी जाएगी।
महोत्सव के चतुर्थ दिवस सोमवार 22 अप्रैल को रात 8.15 बजे से राजस्थानी लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं देव झांकियां, नृत्य तथा जादू आदि की प्रस्तुतियां दी जाएगी। महोत्सव के अंतिम और मुख्य दिन 23 अप्रैल को मंगलवार को घाटी के बालाजी मंदिर परिसर में छप्पन भोग के साथ ही महाआरती के बाद श्रद्धालुओं को छप्पनभोग के प्रसाद का वितरण किया जाएगा। रात में भजन संध्या का आयोजन होगा। इसमें भजन गायक लिखमाराम नागौरी (अमरापुरा) एण्ड पार्टी द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी।