बूथों पर हुआ पौधारोपण, बारात में जाने से पहले दूल्हे ने किया मतदान
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) लोकसभा चुनाव को लेकर बनेड़ा में काफी उत्साह देखा गया ।
बनेड़ा उपखंड अधिकारी श्रीकांत व्यास और विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया से मिली जानकारी के अनुसार बनेड़ा ग्राम पंचायत में कुल 65.36 % वोटिंग हुई वही पूरी बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में 64.39 प्रतिशत वोटिंग का आंकड़ा रहा ।
बनेड़ा कस्बे में स्थित सभी आठ बूथों पर सुबह और शाम के समय मतदाताओं की भीड़ रही तो दिन में थोड़ी शांति बनी रही ।
कस्बे निवासी देवेंद्र यादव ने बताया कि उनकी शतायु पार दादी मां घीसी देवी ने भी उत्साह के साथ वोट डाला । बीएलओ हनुमान सिंह तंवर ने बताया कि जन प्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उनके बूथ पर पौधारोपण किया गया ।
बनेड़ा पंचायत समिति क्षेत्र के गांव अमरपुरा में बारात में जाने से पहले दूल्हे ने मतदान किया । सुरेश माली S/o बंसीलाल माली ने अपनी बारात में डाबला (शाहपुरा) जाने से पहले मतदान केंद्र में पहुंच कर मतदान किया और एक जागरूक नागरिक का परिचय दिया ।
वही क्षेत्र में विवाह उत्सव की धूम रहने से भी मतदान प्रभावित हुआ ।