बनेड़ा में सेन जयंती महोत्सव के उपलक्ष में निकली भव्य शोभा यात्रा
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) जन-जन के आराध्य संत शिरोमणि श्री सैनजी का जन्म बैशाख बदी बारस विक्रम संवत 1357 को बांधवगढ़ में हुआ, शिरोमणि सैनजी महाराज ने स्वामी रामानंदजी के रामावत सम्प्रदाय से दीक्षित होकर साधु-संतों की सेवा व सत्संग में प्रवचन के माध्यम से भक्ति ज्ञान, वैराग्य संत सेवा की शिक्षा देते, सैन भक्त श्री कृष्ण ( विष्णु ) के अनन्य उपासक थे।
5 मई 2024 रविवार को सेन जंयती समारोह सेन समाज बनेड़ा द्वारा मनाया । सेन समाज के तहसील स्तरीय कार्यक्रम में महिलाऐं एवं पुरुषो बच्चों ने भाग लिया । संत शिरोमणि सेन जी महाराज के 724 वे जन्म दिवस पर सुबह-सुबह सेवा कार्य के तहत पशुओं के पानी पीने की पो की सफाई का तथा पौधों को पानी पिलाया मुरली मनोहर व्यास तहसील अध्यक्ष अपना संस्थान की टीम के साथ दोपहर में भजन कीर्तन हुआ।
सायं 4: 00 बजे बैंड बाजा के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई और सेन जी महाराज की महाआरती और भोजन प्रसाद के साथ ही कार्यक्रम का समापन हुआ।