परिंडे बांधकर लिया संकल्प

परिंडे बांधकर लिया संकल्प
X

बनेड़ा हेमराज तेली. गर्मी के मौसम को देखते हुए रामनगर में स्थित स्वामी विवेकानंद लाइब्रेरी की ओर से पक्षियों के लिए बरगद नीम पीपल सिसम के पेड़ों पर परिंडे
बांधे गए। उसकी देखरेख व दाना-पानी डालने एवं उसकी सुरक्षा की जिम्मेदारियां ली गई। इनमें रोजाना पानी भरने का संकल्प लिया गया है इस दौरान रामजस बलाई विष्णु कुमार साहू भंवरलाल कुम्हार विनोद कुम्हार महावीर प्रसाद कुम्हार प्रहलाद बलाई रामकिशन नोरत अशोक कुम्हार आदि मौजूद थे।

Next Story