जयपुर की टीम ने किया नरेगा कार्यों का निरीक्षण
बनेड़ा (हेमराज तेली) क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालरियां कंला व बरण में चल रही मनरेगा कार्यों का ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग जयपुर की टीम द्वारा अचानक निरीक्षण किया गया। जिसमें नाड़ी तालाब पर मिट्टी कार्य व ग्रामीण उद्यान विकास कार्य एवं पशु आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सालरियां कंला व बरण में चल रही नरेगा कार्यों का ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग जयपुर से आये विजय कुमार शर्मा सहायक अभियंता ने निरीक्षण किया गया। जिससे नाड़ी तालाब पर मिट्टी कार्य व ग्रामीण उद्यान विकास कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पशु आश्रय स्थल का भी निरीक्षण किया गया। ग्रामीण विकास विभाग व पंचायती राज विभाग जयपुर से आए विजय कुमार शर्मा व पंचायत समिति बनेड़ा के सहायक अभियन्ता बुद्धि प्रकाश खोईवाल व कनिष्क तक्नीकी सहायक आदि कार्मिक उपस्थित थे।