गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा

गाजे बाजे के साथ निकली शोभायात्रा
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) तस्वारिया खुर्द में श्री बाबा रामदेव महाराज के बीज उज्जैलनी पर्व पर कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें नवयुवक मण्डल द्वारा कलश यात्रा का भव्य शुभारम्भ किया गया। कलश यात्रा में महिलाओं द्वारा 27 क्लश लेकर के हर्षोल्लास पूर्वक गांजे बाजें के साथ मुख्य मार्गो से होते हुए पुनः श्री बाबा रामदेव मन्दिर परिसर में पहुंची और प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान तेजपाल बंजारा हीरा लाल बैरवा महावीर बैरवा कल्याण बैरवा रामप्रसाद बैरवा सांवर बैरवा भैरू बैरवा कालू बैरवा नारायण बैरवा देवकिशन बैरवा कल्याण बैरवा शंकर बैरवा आदि ग्रामवासी गण मौजूद थे।

Next Story