बनेड़ा माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सोडाणी दंपति का किया सम्मान

बनेड़ा माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा सोडाणी दंपति का किया सम्मान
X

#( केके भण्डारी )

माहेश्वरी महिला मंडल बनेड़ा द्वारा अक्षय तृतीय व मदर्स डे के अवसर पर माहेश्वरी समाज के वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया ।

'हमारे बुजुर्ग हमारी संपत्ति' कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल की सदस्यों द्वारा समाज के वरिष्ठ जन "कृष्ण कुमार सोडाणी व श्रीमती लीला देवी सोडाणी" को उपरना ओढाकर व सम्मान पत्र की तस्वीर भेंट करके उनका सम्मान किया गया । जिन्होंने अपने संस्कारों व अनुभव से अपने परिवार को एक सूत्र में पिरोये रखा ।

मंडल अध्यक्षा स्नेहलता गगरानी व सचिव डिंपल न्याती ने बताया कि परिवार और समाज में वरिष्ठ जनों व बुजुर्गों का सम्मान होगा तो परिवार में वैभव समृद्धि बढ़ेगी व समाज का विकास होगा ।

Next Story