डाबला में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित

डाबला में नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित
X

भटेड़ा (दिनेश कुमार सुवालका) शाहपुरा/बनेड़ा जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम चावला के निर्देशन में नैनसुख कार्यक्रम के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डाबला में बुधवार को निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। सीएचओ हेमंत शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नेत्र चिकित्सा शिविर में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं सीएचओ द्वारा आंखों की बीमारी वाले रोगियों को चिन्हित कर कैंप में भिजवाया गया। डॉक्टर मुकेश शर्मा पीएचसी डाबला ने बताया कि स्क्रीनिंग में आए मरीजों को द्वितीय चरण में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ सज्जन सिंह मीणा द्वारा कैंप में कुल 177 मरीजों की अंतिम स्क्रीनिंग करके आपरेशन व चश्मा हेतु चिन्हित किया गया। इनमें कुल 28 रोगियो की आंखों में मोतियाबिंद जैसी गंभीर बीमारी के लक्षण दिखाई दिए जिन्हें ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। जिनका ऑपरेशन जिला चिकित्सालय शाहपुरा में किया जाएगा। तथा शेष मरीजों को उपचार एवं चिकित्सिकीय परामर्श दिया गया। कैंप में लोकेश कुमार, सुधीर शर्मा नर्सिंग अधिकारी, दिनेश शर्मा, सुनीता मीणा, हेमंत शर्मा सीएचओ सहित समस्त स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Next Story