डांग का बालाजी में धर्मशाला का शिलान्यास किया
बनेड़ा (हेमराज तेली) बनेड़ा क्षेत्र के निंबाहेड़ा ग्राम पंचायत में 56 गांव के डांग का बालाजी मंदिर के पवित्र धार्मिक स्थल पर मंगलवार को हरणी महादेव मंडल, झरना महादेव, धानेश्वर मंडल एवं 56 गांव के डांग का बालाजी मंडल के सदस्यों की उपस्थिति में वैष्णव समाज के द्वारा वैष्णव समाज द्वारा नवनिर्मित धर्मशाला का शिलान्यास का किया गया। इस अवसर पर 56 गांव के डांग का बालाजी मंडल के द्वारा रात्रि जागरण एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। तथा वैष्णव समाज के सभी मंडलों से पधारे समाज बंधुओं का मेवाड़ी पगड़ी बंधवाकर स्वागत सम्मान किया गया।
धर्मशाला निर्माण में दो लाख 20 हजार रुपए की लागत आई। 56 गांव के डांग का बालाजी मंडल के संरक्षक मनोहर दास वैष्णव के द्वारा घोषणा की गई कि वैष्णव समाज के विकास के लिए सतत प्रयास किए जाते रहेंगे। निकट भविष्य में शिक्षा केंद्र, गौशाला, छात्रावास, तथा समाज के कमजोर वर्ग के परिवारों के बच्चों का निःशुल्क सामूहिक विवाह संपन्न कराएं जाएंगे। इस अवसर पर सर्वसम्मति से निर्वाचित अध्यक्ष मदन दास वैष्णव ने कहां कि हमारा समाज शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है डाक विभाग में भरती के मामलें में जानकारी देते हुए कहां कि जिन बच्चों के 90% या इससे ऊपर अंक है उन बच्चों का डाक विभाग सीधी भर्ती कर रहा है। सीधी भर्ती में आवेदन हेतु 100 रूपए शुल्क निश्चित है। पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण वैष्णव ने कहां कि डाक विभाग या अन्य कोई विभाग मैं यदि कोई समाज बंधु का लड़का लड़की यदि किसी परीक्षा में भाग लेता है तो उसकी परीक्षा फीस उन्होंने भरने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व सरपंच एवं धानेश्वर मंडल अध्यक्ष आसाराम वैष्णव ने किया। वैष्णव समाज के विभिन्न मंडलों के पदाधिकारियों ने 56 गांव के डांका बालाजी मंदिर पर 21 हजार रुपए भेंट किया। कार्यक्रम समापन पर महा प्रसाद वितरण किया गया।