बनेड़ा पुस्तकालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

बनेड़ा पुस्तकालय में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) । गांधी ज्ञान केंद्र पुस्तकालय एव वाचनालय बनेड़ा में सम्मान समारोह का अयोजन हुआ । भामाशाह एवं समाजसेवी शंभू लाल जोशी की अध्यक्षता में व समाजसेवी लादू लाल गगरानी की उपस्थिति में सम्मान समारोह का आयोजन हुआ । कार्यक्रम में सरकारी सेवा में चयनित हुए शंभू लाल माली, राधेश्याम गुर्जर का गर्म जोशी के साथ स्वागत और सम्मान किया गया। इन विद्यार्थियों ने इसी पुस्तकालय में अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी की थी ।

हमेशा समाज सेवा के लिए तत्पर रहने वाले भामाशाह शंभु लाल जोशी द्वारा गोद लिए गए इस पुस्तकालय में बच्चों के लिए वाटर कूलर, कुर्सियां, बुक्स की व्यवस्था की घोषणा की गई ।

प्रशांत सुवालका ने बताया कि इस पुस्तकालय को बाऊजी शंभू लाल जी के गोद लेने से यह आधुनिक सुख सुविधा और संसाधनों से परिपूर्ण हो गया जिससे यह सर्व सुविधा युक्त मॉर्डन लाइब्रेरी का रूप ले चुका है। विद्यार्थियों द्वारा समाजसेवी और भामाशाह बाबूजी शंभू लाल जोशी का भी सम्मान किया गया और इनकी एक आकर्षक फोटो फ्रेम बनवाकर पुस्तकालय में लगवाई गई तथा तन मन धन से सेवा करने के लिए आभार प्रकट किया । भामाशाह जोशी भी भव्य सम्मान और स्नेह पाकर आश्चर्यचकित होने के साथ गदगद हो गए ।

कार्यक्रम के दौरान प्रशांत सुवालका, मोइन खान ,संदीप यादव ,सीताराम गुर्जर ,कैलाश माली ,दिलीप ,दीपक , बालकिशन, भगवान,हितेश, किस्मत बानो, विमला, आमना बानो, मोना कुमावत सहित 50 से अधिक विद्यार्थी उपस्थित थे।

समाजसेवी, भामाशाह और कंचन देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष शंभू लाल जोशी द्वारा बनेड़ा में स्थित दोनों शमशान गृह में विशांति गृह बनवाया, विभिन्न आंगनबाड़ियों को गोद लेकर उनकी काया पलट दी और परिणामस्वरूप माता जी खेड़ा स्थित आंगनबाड़ी को राजस्थान सरकार द्वारा पारितोषिक प्राप्त हुआ। चौकी बावड़ी स्थित लाइब्रेरी को उन्होंने गोद लेकर जीर्णोद्धार किया, यहां पर कैमरा, इन्वर्टर, निशुल्क बुक्स की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई। जिसके फलस्वरूप 10 से अधिक विद्यार्थियों ने राजकीय सेवा में चयन होकर बाऊजी के सपने को साकार किया। महात्मा गांधी चिकित्सालय भीलवाड़ा और बनेड़ा के राजकीय अस्पताल में भी तन, मन और धन से सेवा करते हो । नेक कार्यों में जब भी बाऊजी को याद किया जाता है तो उस कार्य को शीघ्र पूरा करने की कोशिश करते हैं ।

Next Story