प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई

प्रभारी सचिव की अध्यक्षता में हुई जनसुनवाई
X

बनेड़ा (केके भण्डारी) राज्य सरकार के निर्देशानुसार बुधवार को शाहपुरा जिले के प्रभारी सचिव, महोदय, डॉ जितेन्द्र सोनी की अध्यक्षता मे सामुदायिक भवन बनेडा मे बैठक/जनसूनवाई आयोजित की गई। जिसमे उपखण्ड अधिकारी बनेडा श्रीकान्त व्यास, तहसीलदार बनेडा चोखाराम, सरपंच संपत माली एवं समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। वर्तमान मे बढती भीषण गर्मी एवं लू-ताप के मध्यनजर बिजली / पानी / चिकित्सा से संबधित समस्याओ पर विस्तृत चर्चा की जाकर उपस्थित समस्त अधिकारियो को निर्देश प्रदान किये गये कि आमजन को बिजली / पानी / चिकित्सा संबधित कोई समस्या ना आये, तथा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी बनेडा को ORS गोल को आजमन तक पहुंचाने तथा नरेगा साईट पर काउन्टर लगा आमजन को लाभान्वित एवं जागरूक करने के निर्देश प्रदान किये गयें। प्रभारी सचिव द्वारा ग्राम बनेडा मे स्थित कैशव गौशाला का निरीक्षण किया जाकर पशुओ के चारा एवं पानी की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान गौशाला के कर्मचारी के बच्चे की पोषण कमी को देखते हुए अभिभावकों को बच्चे को दुध पिलाने एवं एएनएम से जांच कराने की भी सलाह दी गई। तथा बैठक के दौरान आमजन की समस्याओ को सुनकर हाथो हाथ निस्तारण किया गया।

Next Story