बनेडा पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार
बनेड़ा ( केके भण्डारी )
अवैध डोडा पोस्त चुरा ले जाते हुये बनेड़ा पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया ।
बनेड़ा थाना अधिकारी हीरालाल ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक शाहपुरा राजेश कुमार कावंट के आदेशानुसार व श्रीमति चंचल मिश्रा अति० पुलिस अधीक्षक शाहपुरा व रमेश तिवाडी वृत्ताधिकारी वृत्त शाहपुरा के सुपरवीजन में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत टीम का गठन किया गया । बामणिया रोड पर चैकिग के दौरान अभियुक्त दुर्गेश पिता माधुलाल जाति जाट उम्र 20 वर्ष निवासी बामणिया थाना बनेड़ा जिला शाहपुरा के कब्जे से एक प्लास्टिक कट्टे में रखा हुआ अवैध डोडा पोस्त चुरा कुल वजन 03 किलोग्राम परिवहन करते हुए को जब्त कर अभियुक्त दुर्गेश जाट को गिरफतार किया गया।
Tags
Next Story