घर-घर कनेक्शन काउंटिंग कर पानी की समस्या के बारे में पूछताछ की
X
बनेड़ा (हेमराज तेली) ग्राम पंचायत बबराना में राजस्व गांव बबराना आमली में घर-घर फिजिकल कनेक्शन काउंटिंग किए गए। ओर ग्रामीणों से पानी की समस्याओं के बारे में पूछताछ की गई। माया जन विकास संस्था सेवा से आईएसए मैनेजर मनराज मीणा ने बताया कि ग्राम पंचायत बबराना में वह आमली ग्राम में घर-घर फिजिकल कनेक्शन काउंटिंग किए गए। तथा ग्रामीणों से पानी की समस्याओं के बारे में जानकारियां ली गई। ओर ग्राम में जिन लोगों ने अवैध नल कनेक्शन चला रखें है। ओर खेतों में चंबल के पानी से खेतों में जो लोग पिलाई कर रहे हैं उन लोगों को ग्राम पंचायत द्वारा नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए। इस दौरान माया जन विकास संस्था सेवा से आईएसए मैनेजर मनराज मीणा टीपीआई जसवंत महावर रियान से साइड़ सुपरवाइजर जितेंद्र चौधरी आदि उपस्थित थें।
Next Story