शाहपुरा एसपी ने किया बनेड़ा थाने का निरीक्षण

शाहपुरा एसपी ने किया बनेड़ा थाने का निरीक्षण
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) शाहपुरा पुलिस अधीक्षक ने गुरुवार को बनेड़ा पुलिस थाने का निरीक्षण किया। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार कांवत के थाना परिसर में पहुंचते ही बनेड़ा पुलिस जवानों द्वारा सलामी दी गई।

थाना अधिकारी हीरा लाल ने बताया की शाहपुरा पुलिस अधीक्षक राजेश कांवत वार्षिक निरीक्षण के लिए बनेड़ा पहुंचे और पुलिस थाने का जायजा लिया । थाना अधिकारी से क्षेत्र के बारे में चर्चा कर जानकारी ली।

वहीं पुलिस अधीक्षक ने क्राइम मीटिंग लेते हुए बनेड़ा थाने में दर्ज मामले, निस्तारित मामले, पेंडिंग मामले और परिवाद के बारे में जानकारी लेने के साथ ही रिकॉर्ड की भी जांच की और पुलिस का ध्येय 'अपराधियों में डर-आमजन में विश्वास' को बरकरार रखने के लिए निर्देशित किया। वही पुलिस कर्मियों से रूबरू होते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी पूछताछ की। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर में वृक्षा रोपण भी किया गया तथा सीएलजी सदस्यों से भी रूबरू हुए। पुलिस थाने से रवाना होते समय पुलिस अधीक्षक कांवत को जवानों द्वारा पुनः सलामी दी गई।

Next Story