आंगनवाड़ी सहायिका को हटाने की मांग

आंगनवाड़ी सहायिका को हटाने की मांग
X

भीलवाडा । उपखण्ड बनेड़ा की कंकोलिया ग्राम पंचायत के शोभागपुरा गांव में स्थित आंगनवाड़ी कार्यालय में शुक्रवार को आंगनवाड़ी सहायिका को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यालय के ताला लगा दिया। ग्रामीणों ने सीडीओ को एक ज्ञापन सौंप कर शोभागपुरा में आंगनवाड़ी में कार्यरत आंगनवाड़ी सहायिका गायत्री देवी पत्नी भंवर लाल व्यास को हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंगनवाड़ी कार्यालय पर ताला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

ज्ञापन में ग्रामीणों ने बताया कि आंगनवाड़ी सहायिका पद पर कार्यरत गायत्री देवी द्वारा गांव की भोली भाली वाली औरतों से उनके दस्तावेज लेकर फर्जी तरीके से उनका गलत उपयोग करती है। अभी हाल ही में गायत्री देवी उसके पति भंवरलाल व्यास के साथ मिलकर हमारे गांव की भोली भाली औरत फूला देवी को आंगनबाड़ी में फायदा दिलाने का झांसा देकर उदयपुर ले जाकर बिना किसी जानकारी के गलत तरीके से एक फर्जी रजिस्ट्री करवा दी। इसी प्रकार फूला देवी के साथ ही अन्य महिलाओं के साथ भी गायत्री देवी ने धोखाधड़ी की है। पूर्व में भी 2 मार्च 2024 को इस घटना के बारे में उपखंड अधिकारी को गांव के समस्त ग्रामीणों ने अवगत करवा दिया था। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद भी गायत्री देवी को पद से नहीं हटाया गया तो गांव वाले उग्र आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

Next Story