साफ सफाई और वृक्षारोपण के साथ मनाया पुलिस स्थापना दिवस
X
बनेड़ा ( केके भण्डारी )। बनेड़ा थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को राजस्थान पुलिस दिवस साफ सफाई और वृक्षारोपण के साथ मनाया ।
बनेड़ा थाना अधिकारी हीरालाल ने बताया कि राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस के अवसर पर समस्त स्टाफ द्वारा थाना परिसर और आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की गई और विभिन्न किस्म के पौधों का रोपण किया गया और उनकी सार संभाल की जिम्मेदारी भी स्टाफ द्वारा ली गई । समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा उत्साह से काम किया गया । पुलिस स्टाफ के साथ ही सीएलजी सदस्य भी उपस्थित रहे ।
वैसे राजस्थान पुलिस स्थापना दिवस 16 अप्रैल को मनाया जाता है लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव की वजह से यह दिवस नहीं मनाया गया इसलिए 11 और 12 जून को पुलिस स्थापना दिवस मनाया जा रहा है जिला मुख्यालय पर भी 11 और 12 जून को पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं ।
Next Story