क्रिकेट प्रतियोगिता में हो रहे हैं रोमांचक मुकाबले

क्रिकेट प्रतियोगिता में हो रहे हैं रोमांचक मुकाबले
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) ईगल क्रिकेट क्लब बनेडा के तत्वाधान में 16 वी रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन 10/06/24 से किया जा रहा है जिसमें रोजाना टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले हो रहे हैं खिलाड़ियों के साथ ही अनेक कस्बे वासी भी क्रिकेट मैच का आनंद उठा रहे हैं ।

क्लब सचिव महेन्द्र सिंह राठोड के अनुसार प्रतियोगिता 10/06/24 से 18/06/24 तक चलेगी । प्रतियोगिता मे 6 टीमे सीनियर वर्ग व 3 टीम ज्यूनियर वर्ग में है। सभी मैच लीग पद्धति से खेले जाएंगे।

प्रतियोगिता का उद्घाटन ईगल क्लव के संरक्षक व राजाधिराज गोपाल चरण सिसोदिया के मुख्य आतिथ्य एवं सरपंच सम्पत माली की अध्यक्षता में हुआ । इस अवसर पर भेरू सिंह राणावत, रतन सिंह, गिरधर सिंह, अविनाश शर्मा, अजय सिह, महिम सुवालका और क्लब के सीनियर सदस्य सुमन्त सिंह, दिलीप सिंह, रघुवीर सिंह, महेन्द्र सिंह तंवर, दौलत सिंह, नरेंद्र सिंह, नारायण आचार्य, योगेश छिपा, भूपेंद्र सिंह, गौतम चौपडा, विजय सिंह व क्लब के अन्य सीनियर व जूनियर खिलाड़ी उपस्थित थे। पहला मैच बनेडा किंग्स ज्यूनियर व बनेडा चेलेन्जर के मध्य खेला गया दुसरा मैच बनेडा ईगल और बनेडा टाइगर के मध्य हुआ जिसमे ईगल ने 7 रन से जीत दर्ज की।

Next Story