मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ली बनेड़ा ब्लॉक की बैठक

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने ली बनेड़ा ब्लॉक की बैठक
X

बनेड़ा (हेमराज तेली) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. घनश्याम चावला की अध्यक्षता में बनेडा ब्लॉक की मासिक बैठक आयोजित की गई। जिसमें समस्त चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, महिला स्वास्थ्य दर्शिका, सीएचओ, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता व समस्त सुपरवाईजरी स्टाफ ने भाग लिया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला द्वारा आरसीएच इन्डिकेटर एवं टिकाकरण कार्यक्रम में शत प्रतिशत उपलब्धि अर्जित करने के निर्देश प्रदान किए गए। तथा समस्त स्टाफ को निर्देशित किया गया कि टी.बी. कार्यक्रम के तहत स्पूटम की जांच हो एवं 30 वर्ष से अधिक समस्त व्यक्तियों के सीबेक फार्म भरकर उनकी जांचे पूर्ण करें एवं 23 जून को आयोजित होने वालें पल्स पोलियो कार्यक्रम का रिव्यू कर निर्देशि प्रदान किये साथ ही बैठक में अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम का रिव्यू किया गया। एवं विभागीय अन्य बिन्दुओं का रिव्यू कर निर्देश प्रदान किए गए।

Next Story