उपरेडा पीएचसी में किया पौधारोपण
X
बनेड़ा (हेमराज तेली)। मुख्यमंत्री सधन वृक्षारोपण महाअभियान अन्तर्गत ग्राम पंचायत उपरेडा में जापानी वैज्ञानिक अकिरा मियावाली द्वारा विकसित सघन वन के तहत स्वीकृत कार्य "मियावादी पौधारोपण कार्य PHC उपरेडा में पौधारोपण किया गया। जिसमें मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ. विष्णु दयाल मीणा ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. बनवारी लाल यादव चिकित्सा अधिकारी प्रभारी PHC उपरेडा डॉ. हनुमान प्रसाद चौधरी सरपंच ईश्वर सिंह कानावत, ग्राम विकास अधिकारी भवरसिंह शेखावत उप सरपंच रामप्रसाद गुर्जर, मुबारिक मंजूरी कैलाश लोदवाल नागेन्द्र सिंह राणावत, घनश्याम शर्मा डाल चन्द बैरवा परमवीरसिंह, माया मीणा भगवती जीनगर, पूजा शर्मा किशोर बैरवा आदि उपस्थित रहें। मियावाली के अन्तर्गत 600 पौधे लगाए गए।
Next Story