पंचायत समिति बनेड़ा में समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन
बनेड़ा ( केके भण्डारी ). पंचायत समिति बनेडा में विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में समिक्षा बैठक आयेजित की गई जिसमें मनरेगा शाखा सहायक अभियंता ने मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महा अभियान" हरियालों राजस्थान" (एक पेड मां के नाम) दिनांक 07.08.2024 को सघन वृक्षारोपण के तहत प्रति ग्राम पंचायत 900 पौधे का लक्ष्य है जिसके लिये ग्राम पचायतों को समय पर खड्डे खुदवाने हेतु निर्देशित किया गया मनरेगा के बकाया एबीपीएस, रिजेक्टेड पेंमेंट, बकाया जियो टेग, अपुर्ण कार्यों व बकाया युसी/सीसी, दैनिक ऑनलाईन प्रगति, केटेगरी-4 के कार्यों हेतु ग्राम विकास अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिन ग्राम पंचायतों में खेल मैदान स्वीकृत है उन कार्यों को चालु करवाकर शिघ्घ्र पुर्ण हेतु निर्देशित किया गया। मनरेगा श्रमिकों के मोबाईल नं० दर्ज कराने की न्युन प्रति को बढाकर शिघ्र पुर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
आवास योजना शाखा सहायक अभियंता द्वारा पीएमएवाई शहरी आवास अपुर्ण के संबंध मेंग्रापं चमनपुरा के लक्ष्य 42 आवास व ग्रा पं बरण के लक्ष्य 31 आवास के अनुरूप आवासों को 31.07.2024 से 30.09.2024 तक पुर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया। पीएमएवाई ग्रामीण आवास में सभी ग्राम पंचायतों को जिनके आवास पेडिंग है उन्हें दिनांक 02.08.2024 तक पुर्ण करने हेतु, पाबन्द किया गया।
स्वच्छ भारत मिशन शाखा सहायक अभियंता ने स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण अर्न्तगत एसडब्ल्युएम में बकाया 8 राजस्व ग्राम में कार्य दिनांक 26.07.2024 तक पुर्ण करने हेतु पाबन्द किया गया। मॉडल के 27 बकाया राजस्व ग्रामों में 25.07.2024 को होने वाली गाम सभा में स्वच्छ भारत मिशन की समस्त गतिविधियाँ करवाकर 4:00 बजे तक ग्राम सभा के फोटोग्राफ आदि कार्यालय के बीसी / एमआईएस को भिजावाने हेतु निर्देशित किया गया। जिन ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय स्वीकृत है उन्हें 29.07.2024 तक पुर्ण करने हेतु पावन्द किया गया। आर.आर.सी. के 8 ग्राम पंचायतों के भुमि आवंटन के दस्तावेज कार्यालय में 7 दिवस में जमा करवाने के निर्देश दिये गये। आरआर.सी. निर्माण हेतु बकाया रही ग्राम पंचायतों को दस्तावेज उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया। सभी ग्राम पंचायतों को पूर्व में निर्मित सामु० शौचालयों की भी समुचित देखरेख करने के निर्देश दिये।
निर्माण शाखा विकास अधिकारी द्वारा एमएलए / एमपी / एसएफसी व अन्य योजनाओं के निर्माण कार्यों को शिघ्र पुर्ण करवाने तथा बकाया युसी/सीसी का समायोजन समय पर करवाने हेतु निर्देशित किया गया।
लेखा शाखा विकास अधिकारी द्वारा सभी ग्राम विकास अधिकारियों को बकाया ऑडिट पैरा का निस्तारण समय पर करवाने हेतु निर्देशित किया गया। संस्थापन शाखा विकास अधिकारी द्वारा मिशन कर्मयोगी ऐप पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन करवाने व सर्टीफिकेट डाउनलोड करने, आभा कार्ड रजिस्ट्रेशन करवाने तथा ई-फाईलिंग में अपनी आई डी मेप करवाने हेतु निर्देशित किया गया। सभी को भविष्य में डिजीटल हस्ताक्षर से ही पत्राचार करने हेतु निर्देशित किया। जनसुनवाई व सम्पर्क पोर्टल आर टी आई शाखा अति० विकास अधिकारी ने जनसुनवाई व सम्पर्क पोर्टल के परिवादो तथा विधायक महोदय की जनसुनवाई में प्राप्त परिवादों को भी प्राथमिकता से जल्द निस्तारित करवाने हेतु निर्देशित किया गया। सूचना के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदनों का समय पर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया।
पंचायत शाखा अति० विकास अधिकारी ने पट्टो, स्वामित्व योजना की पूर्व तैयारी करने व तालाब भराव की सूचना प्रति सोमवार को कार्यालय में उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। पेंशन शाखा ग्राम विकास अधिकारियों ने दिनांक 26.07.2024 तक सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनान्तर्गत लाभ प्राप्त कर रहे गैर सत्यापित पेशंनधरियों का 95 प्रतिशत वार्षिक सत्यापन तथा दिनांक 30.07.2024 तक शत-प्रतिशत वार्षिक सत्यापन करवाने की प्रतिबद्धता दर्शायी विकास अधिकारी द्वारा उक्त्तानुसार लक्ष्य अर्जित करने में असफल कार्मिकों पर नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की चेतावनी देते हुये बकाया पेंशनों के सत्यापन शिघ्र पुर्ण करवाने हेतु निर्देशित किया। प्रगति प्रसार अधिकारी एवं विकास अधिकारी द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों को प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना तथा राष्ट्रीय पंचायत अवार्ड की प्रगति हेतु आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देश दिया ।