प्रबोधकों की जिला बैठक में पुरानी सेवा की गणना करने की मांग

प्रबोधकों की जिला बैठक में पुरानी सेवा की गणना करने की मांग
X

भीलवाड़ा ( केके भण्डारी ) अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ जिला भीलवाड़ा व शाहपुरा की संयुक्त बैठक मुखर्जी उद्यान में मंगलवार सायं पांच बजे आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि सीपी जोशी प्रदेश मंत्री संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत,विशिष्ट अतिथि नरेंद्र सिंह राणावत प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ, प्रदेश महामंत्री सुरेश चंद्र रेगर, प्रदेश आईटी सेल प्रदेश प्रभारी व संयुक्त कर्मचारी महासंघ एकीकृत के ब्लॉक अध्यक्ष गजराज सिंह राठौड़ एवं अध्यक्षता किशन सिंह राठौड़ जिला अध्यक्ष शाहपुरा व भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष ललित कुमार तिवारी के सानिध्य में सम्पन्न हुई।

बैठक में सर्वसम्मति से सभी वक्ताओं ने पुरानी सेवा की गणना करवाने का निर्णय लिया गया। बैठक में वरिष्ठ प्रबोधकों को मिडिल प्रधानाध्यापक के पद पर नियुक्त किया जाए। प्रबोधकों को सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक सदस्यों को जोड़ना सहित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया। इस अवसर शंकर लाल प्रजापति ब्लाक अध्यक्ष आसींद , नंदलाल सनाढय ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुरा, देवराज सिंह राणावत ब्लॉक अध्यक्ष कोटड़ी, मथुरा प्रसाद माली ब्लॉक अध्यक्ष मांडलगढ़, भीलवाड़ा जिला उपाध्यक्ष माणकचंद सुवालका, संभाग प्रभारी राजमल बंजार6, शाहपुरा जिला महामंत्री राधेश्याम बलाई, चंद्र प्रकाश शर्मा शाहपुरा, कमलेश सालवी ब्लॉक अध्यक्ष सहाड़ा, महावीर प्रसाद सेठिया मांडल, तेज सिंह राठौड़ सुवाणा, जिला उपाध्यक्ष देवी लाल गुर्जर, अशोक कुमार गर्ग आसींद, ललित कुमार तिवारी आसींद, मीडिया प्रभारी ईश्वर लाल आसींद, सत्यनारायण पारीक सहाड़ा, पदमा ओझा मांडल, रेखा बिड़ला मांडल, विमलेश वैष्णव मांडलगढ़, राधा कृष्ण लक्षकार मांडलगढ़ सहित भीलवाड़ा व शाहपुरा जिले के जिला पदाधिकारियों एवं प्रबोधक गण उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री सुरेश चंद्र रेगर अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ ने किया। बैठक के अंत में भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष ललित कुमार तिवारी ने आभार व्यक्त किया।

Next Story