बनेड़ा में ठाकुर जी को धराया भव्य छप्पन भोग

X
By - vijay |11 Aug 2024 11:36 PM IST
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) कस्बे में स्थित चारभुजा नाथ के मंदिर में ठाकुर जी को रविवार को भव्य छप्पन भोग धराया गया । बनेड़ा में स्थित श्री चारभुजा नाथ के मंदिर ( बड़ा मंदिर ) में पूरे श्रावण मास में रामचरितमानस जी के पाठ का आयोजन होता हैं, रविवार को सुबह 10.15 बजे महाआरती के साथ ही ठाकुर जी को भव्य छप्पन भोग धराया गया तथा सभी भक्तगणों को प्रसाद वितरित किया गया । इस उपलक्ष में ठाकुर जी की प्रतिमा का आकर्षक श्रंगार भी किया गया और भक्तजनो ने भजनों का भी आनंद उठाया ।
Next Story
