राक्षी में हुआ तिरंगा यात्रा का आयोजन

राक्षी में हुआ तिरंगा यात्रा का आयोजन
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) आजादी के अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 12 अगस्त सोमवार को ग्राम पंचायत राक्षी में तिरंगा यात्रा निकाली गई । रैली में विद्यार्थी हाथो में तिरंगा झंडा ,गले मे तिरंगा पटी व केप पहन कर शामिल हुये । रैली में विद्यार्थियों ने भारत माता की जय, वन्देमातरम के नारे लगाए ।

इस अवसर पर शंकर कुमावत ,चाँद मल नायक आदि उपस्थित रहे।

Next Story