कबड्डी में बड़ा महुआ विजेता, कृष्णा स्कूल छापरी उपविजेता रही
X
कमलेश चौधरी (बनेड़ा) : 68वीं वृत्त स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को ऋषभ ग्लोबल स्कूल खायड़ा में हुआ । जिसमें कबड्डी में सुवाणा ब्लॉक की 13 टीमों ने भाग लिया । प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच राउप्रावि खायड़ा और राउप्रावि साकरिया खेड़ा (बड़ा महुआ) के मध्य हुआ । जिसमें खायड़ा स्कूल विजेता रही । सेमीफाइनल राउमावि बड़ा महुआ और विनायक पब्लिक स्कूल बड़ा महुआ तथा कृष्णा पब्लिक स्कूल छापरी और स्टीवर्ड मोरिज स्कूल ईरांस (भीलवाड़ा) के मध्य हुआ । फाइनल मुकाबला राउमावि बड़ा महुआ और कृष्णा पब्लिक स्कूल छापरी के मध्य हुआ जिसमें बड़ा महुआ स्कूल विजेता तथा छापरी उपविजेता रही । प्रतियोगिता में खो-खो और वॉलीबॉल के मैच भी हुए । प्रतियोगिता का समापन समारोह गुरुवार को होगा । जिसमें विजेता टीम को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिह्न दिया जाएगा ।
Next Story