शाहपुरा बनेड़ा विधायक बैरवा ने जम्मू कश्मीर में संभाला मोर्चा, मोहन लाल भगत अखनूर से भाजपा प्रत्याशी घोषित

शाहपुरा बनेड़ा विधायक बैरवा ने जम्मू कश्मीर में संभाला मोर्चा, मोहन लाल भगत अखनूर से भाजपा प्रत्याशी घोषित
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा राजस्थान के शाहपुरा बनेड़ा विधायक डॉ लालाराम बैरवा को जम्मू की अखनूर विधानसभा प्रभारी बनाया । विधायक बैरवा जम्मू पहुंचने के बाद क्षेत्र के वरिष्ठ भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर चुनावी रणनीति बनाते हुए जीत के लिए योजनाएं बना रहे हैं ।

विधायक डॉ लालाराम बैरवा ने दूरभाष वार्ता में बताया कि अखनूर विधानसभा (जम्मू) के भाजपा के सभी मण्डल अध्यक्षों, पदाधिकारियों, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, कार्यकर्ताओं के साथ निरंतर संपर्क और बैठक द्वारा पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी के साथ आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर कार्य योजना पर विस्तृत चर्चा कर रहे हैं तथा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में एक नये जोश का संचार करते हुए पूरी मेहनत व समर्पण के साथ पार्टी को मजबूत कर, केंद्र सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं को प्रत्येक व्यक्ति तक प्रचार-प्रसार कर पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक भी उसका लाभ पहुँचाने व उसकी पूरी जानकारी देने पर विचार विमर्श किया।

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार 26 अगस्त को भाजपा केंद्रीय नेतृत्व द्वारा 44 प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की जिसमें अखनूर विधानसभा से मोहन लाल भगत को भाजपा प्रत्याशी घोषित किया ।

विधायक बैरवा ने बताया कि जम्मू कश्मीर में 370 हटने के बाद यहां के हालात काफी बदले हैं और यह क्षेत्र भी देश की मुख्य धारा से जुड़ गया है यहां पर भी अब केंद्र सरकार के सभी कानून और योजनाएं समान रूप से लागू होने लग गए हैं । जिससे भी यहां की आमजनता काफी खुश है ।

Next Story