राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह का आयोजन

राजकीय महाविद्यालय में खेल सप्ताह का आयोजन
X



बनेड़ा ( केके भण्डारी )

राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में राष्ट्रीय खेल सप्ताह के आयोजन के क्रम में शुक्रवार को सतोलिया तथा बैडमिंटन खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुई । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.(डॉ.) के. एल. मीणा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिताओं से छात्र-छात्राओं में खेल भावना का विकास होने के साथ-साथ सामाजिकता, सहयोग तथा शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में सुदृढ़ता आती है ।अतः खेलों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। कार्यक्रम प्रभारी ज्योति रानी रिठोदिया ने बताया कि बैडमिंटन प्रतियोगिता छात्र वर्ग में द्वितीय वर्ष के छात्र रामलखन सुथार तथा महावीर खटीक की युगल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सतोलिया प्रतियोगिता में द्वितीय वर्ष की छात्राओं की टीम निधि पोरवाल, सानिया बानू,गायत्री रेगर, अलीशा बानू ,भावना माली, साहिबा बानू ,संजू माली की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कल दिनांक 31.8. 2024 को लेमन रेस, 100 मीटर तथा 200 मीटर दौड़ का आयोजन किया जाएगा। उक्त खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के संकाय सदस्य डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई, सुबोध कुमार शर्मा, राजकुमार मीणा आदि उपस्थित रहे।

Next Story