राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ समापन

राजकीय महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का हुआ समापन
X

बनेड़ा ( केके भण्डारी ) राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय बनेड़ा में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का समापन समारोह तथा गांधी एवं शास्त्री जयंती का आयोजन किया गया ।आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य (प्रो.) डॉ. के . एल.मीणा तथा मुख्य अतिथि डॉ. आर.एस. बांगड़ द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन तथा महात्मा गांधी एवं शास्त्री जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार देसाई ने बताया कि 17 सितम्बर से प्रारंभ हुए स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम का आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर समापन समारोह हुआ तथा पखवाड़े के अंतर्गत महाविद्यालय में आयोजित समस्त गतिविधियों की जानकारी प्रदान की तथा साथ ही बताया कि महात्मा गांधी ने जिस प्रकार सत्य और अहिंसा के मार्ग चलकर एक नवीन समाज का निर्माण किया था और एक सुदृढ़ भारत का सपना देखा था आज हम सब का दायित्व महात्मा गांधी के उसे सपने को साकार करने का है अतः हम सभी अपने जीवन में महात्मा गांधी एवं शास्त्री के आदर्शों को उतार कर अपने जीवन को सार्थक बनाएं तथा समाज को एक नवीन दिशा प्रदान करें ।मुख्य अतिथि डॉ. आर. एस.बांगड़ ने अपने प्रेरणास्पद उद्बोधन में सभी को जीवन में सकारात्मकता रखते हुए प्रगति के लिए प्रोत्साहित किया। जीवन में प्राप्त असफलताओं से कभी निराश न होकर असफलताओं से निरंतर सीख लेते हुए सफलताओं में परिवर्तित करने का साहस रखने हेतु प्रेरित किया ।प्राचार्य महोदय ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं है जिस भी लक्ष्य के पीछे हम पूरे मन से लग जाते हैं वह लक्ष्य स्वयं ही आपके पास पहुंच जाता है । कार्यक्रम में स्वच्छता हेतु शपथ भी दिलाई। साथ ही इन्होंने मुख्य अतिथि महोदय का आभार भी व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन संकाय सदस्य ज्योति रानी रिठोदिया ने किया तथा स्वच्छता विषय पर आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर दीपिका पडिहार, द्वितीय स्थान पर निधि पोरवाल तथा तृतीय स्थान पर संयुक्त रूप से संजना कुमावत एवं अनमोल खटीक रहे, विभिन्न स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के ऋतुराज टोंग्या, मानसिंह राणावत तथा राजकुमार मीणा उपस्थित रहे।

Next Story