बनेड़ा पंचायत समिति को जिला शाहपुरा और जिला भीलवाड़ा में किया सम्मानित
बनेड़ा ( केके भण्डारी ) पंचायत समिति बनेडा को जिला शाहपुरा व जिला भीलवाडा में ’’स्वच्छता ही सेवा 2024’’ गतिविधियों में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया गया। पंचायत समिति बनेडा के विकास अधिकारी धर्मपाल परसोया को जिला शाहपुरा में स्वच्छता ही सेवा 2024 के तहत सर्वेश्रेष्ठ कार्य करने पर विधायक लालराम बैरवा व जिला कलेक्टर राजेंन्द्र सिंह शेखावत एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित शर्मा द्वारा जिला स्तर सम्मानित किया गया।
इसके साथ जिला भीलवाडा में 14 पंचायत समितियोें में से स्वच्छता ही सेवा 2024 में भी सर्वश्रेष्ठ कार्य के तहत बनेड़ा पंचायत समिति को तीसरे नंबर पर स्थान मिला । नगर निगम भीलवाडा के टाउन हाॅल में पंचायत समित बनेडा को 17 सितम्बर 2024 से 02 अक्टुबर 2024 तक आयोजित सभी गतिविधियों में उत्कृष्ठ कार्य करने पर जिला कलेक्टर नमित मेहता द्वारा पंचायत समिति बनेडा को सम्मानित किया गया।